Sonu Nigam: मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है. सोनू निगम ने सोमवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए, मेरे अहंकार से बड़ा है. हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा.’
क्या है पूरा विवाद ?
यह विवाद 25 अप्रैल को उस समय शुरू हुआ, जब सोनू निगम बेंगलुरु के एक कॉलेज में प्रस्तुति दे रहे थे. अपने एक वीडियो में गायक ने बताया कि कुछ लड़कों ने उन्हें कन्नड़ भाषा में गाने के लिए धमकाया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़… यही वजह है पहलगाम वाली घटना की.’
सोनू निगम ने दी थी सफाई
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को सिर्फ़ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में अभूतपूर्व प्यार दिया है। वास्तव में, मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों को कहीं ज़्यादा सम्मान दिया है। लेकिन 51 साल की उम्र में वह छोटे बच्चे से बेइज्जती नहीं सहेंगे, जो भाषा के चलते उन्हें हजारों लोगों के सामने धमका रहा हो.
सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज
उनके इस बयान को कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया. बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस थाने में 3 मई को सोनू निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
सोमवार को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गायक के खिलाफ ‘असहयोग’ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि उनके बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.