Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरSonia Gandhi's speech in Parliament Special Session : मैं महिला आरक्षण बिल...

Sonia Gandhi’s speech in Parliament Special Session : मैं महिला आरक्षण बिल के समर्थन में खड़ी हूं – सोनिया गांधी

दिल्ली। बुधवार को नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है. महिला आरक्षण बिल को लेकर आज लोकसभा में चर्चा चल रही है. इससे पहले लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को पेश किया था. महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने कहा कि मैं महिला आरक्षण बिल के समर्थन में खड़ी हूं.

यह मेरी जिंदगी का मार्मिक समय- सोनिया गांधी

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस की और से सोनिया गांधी ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का मार्मिक समय है. पहली बार निकाय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाला बिल मेरे जीवनसाथी राजीव गांधी ही लाए थे. आज उसी का नतीजा है, कि देशभर के स्थानीय निकायों के जरिए हमारे पास 15 लाख चुनी हुईं महिला नेता हैं. राजीव गांधी का सपना अभी आधा ही पूरा हुआ है, इस बिल के पास होने के साथ ही वह पूरा होगा. कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. हमें इस बिल के पास होने की खुशी हैं, लेकिन एक चिंता भी है. मैं सवाल पूछना चाहती हूं कि पिछले 13 साल से महिलाएं राजनीतिक जिम्मेदारी का इंतजार कर रही हैं. अभी उनसे और इंतजार करने के लिए किया जा रहा है. 2 साल, 4 साल, 6 साल कितने साल का ये इंतजार हो. हमारी मांग है कि ये बिल तुरंत पास किया जाए. लेकिन जातिगत जनगणना कराकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था की जाए. सरकार को इसे पूरा करने के लिए जो कदम उठाने की जरूरत है, उसे उठाने चाहिए. इस बिल में देरी नहीं करना महिलाओं के लिए अन्याय होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments