Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationParliament Monsoon Session: सोनिया गांधी ने मॉनसून सत्र से पहले बुलाई अहम...

Parliament Monsoon Session: सोनिया गांधी ने मॉनसून सत्र से पहले बुलाई अहम बैठक, कांग्रेस की रणनीति को दिया जाएगा अंतिम रूप

Congress Meeting: संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में खरगे, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस बिहार की मतदाता सूची, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Congress Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी संसद के मॉनसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगी. संसद के मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि कांग्रेस पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है. विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी निर्वाचन आयोग के कदम पर कड़ी आपत्ति जता सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की कूटनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की मांग भी करती रही है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता पतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी अपने 10 जनपथ स्थित आवास पर करेंगी.

एक सप्ताह ज्यादा चलेगा मॉनसून सत्र

सरकार ने घोषणा की है कि संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी रहेगा, जो पहले से तय समय से एक सप्ताह ज़्यादा है. इससे बड़ी विधायी कार्यसूची का संकेत मिलता है. पहले यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त होना था लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. लंबी अवधि वाला सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के प्रवेश को सुगम बनाने सहित कई प्रमुख विधेयक लाने की योजना बना रही है. सरकार, ‘परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम’ और ‘परमाणु ऊर्जा अधिनियम’ में संशोधन करने की योजना बना रही है ताकि परमाणु क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोलने संबंधी केंद्रीय बजट की घोषणा पर अमल किया जा सके.

विपक्ष इन मुद्दों पर चाहता सरकार का जवाब

विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग कर रहा है. विपक्षी दल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सरकार से जवाब मांग रहे हैं जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को समाप्त कराने में मध्यस्थता का दावा किया है. हालांकि सरकार ने ट्रंप के दावों को खारिज किया है.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Goods Train Fire: डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार, कई ट्रेन कैंसिल और डायवर्ट, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular