Son of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके 13 साल बाद, 2025 में इसका सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज़ हुआ. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं कि यह पहले पार्ट से भी ज्यादा लोगों को हंसाएगी और मनोरंजन से भरपूर होगी, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाई।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थी अच्छा प्रदर्शन
फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई थी। इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी लंबी चौड़ी थी, लेकिन बड़ी टीम और नामी सितारों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। उस वक्त एक साथ कई फिल्में रिलीज़ हुई थीं, जिसका असर इसके कलेक्शन पर साफ़ तौर पर दिखा. अब फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.
कब रिलीज होगी और कहां देख सकेंगे
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट की माने तो, फिल्म सन ऑफ सरदार 2 OTT रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के डिजिटल राइट्स पहले ही नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए थे और अब यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, अभी तक न तो फिल्म के मेकर्स और न ही नेटफ्लिक्स की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म कब इसकी रिलीज़ डेट को ऑफिशियल करेंगे.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था कलेक्शन
फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 66.93 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया, वहीं भारत में फिल्म ने 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सन ऑफ सरदार 2, 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: Rangeela एक बार फिर सिनेमाघरों में देगी दस्तक, 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई थी सुपरहिट