श्रीनगर, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी होने के साथ ही घाटी में शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि रात के समय पर्यटन स्थल सोनमर्ग और घाटी के ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. तापमान में गिरावट के कारण जलापूर्ति वाली पाइप लाइन में पानी जम गया जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई.
श्रीनगर में शून्य से 6.6 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान
कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है और सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से 3 डिग्री कम है. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पंपोर क्षेत्र का कोनीबल रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में स्कीइंग गतिविधियों के लिए मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंपोर क्षेत्र का कोनीबल शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
अभी और गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं 27 दिसंबर की दोपहर से लेकर अगले दिन पूर्वाह्न तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 29 और 30 दिसंबर को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, जबकि नए साल की पूर्व संध्या पर ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभव है.