Sunday, November 23, 2025
HomePush NotificationSmriti Mandhana wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के...

Smriti Mandhana wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए टली, पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को होने वाली शादी उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।

Smriti Mandhana wedding postponed: भारतीय महिला टीम की दिग्गज क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. दरअसल स्मृति के पिता श्रीनिवास की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद शादी को टालने का फैसला किया गया. मंधाना और संगीतकार पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी.

स्मृति के मैनेजर ने कही ये बात

मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि विश्व कप विजेता क्रिकेटर के पिता को रविवार सुबह अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो गई. मिश्रा ने कहा, ‘स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना आज सुबह नाश्ता करते समय तबीयत बिगड़ने लगी. हमने सोचा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसलिए हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.वह चिकित्सकों की निगरानी में है.’

‘पिता की तबीयत खराब होने के चलते टाली शादी’

मिश्रा ने कहा कि पिता की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए मंधाना ने उनके ठीक होने तक अपनी शादी स्थगित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, मंधाना अपने पिता के बहुत करीब हैं. इसलिए शादी को तब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते.’

मंधाना के पिता फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में

मंधाना के मैनेजर ने आगे बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें (मंधाना के पिता) फिलहाल अस्पताल में रहना होगा. हम भी सदमे में हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं क्योंकि यह सभी के लिए एक बड़ा मौका है. ऐसे में मंधाना चाहती है कि पहले उनके पिता ठीक हो जाएं और वह बाद में शादी करेंगी. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें.’ बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित विवाह समारोह से पहले उनके गृहनगर सांगली में एक सप्ताह तक चलने वाला समारोह पहले से ही चल रहा था.

ये भी पढ़ें: IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिली टीम की कमान, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला मौका ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular