Monday, November 18, 2024
Homeखेल-हेल्थSL VS NZ, 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को...

SL VS NZ, 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराया, अपनी धरती पर जीती 5वीं वनडे सीरीज, कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी

पालेकल, कुसल मेंडिस के नाबाद 74 रन की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 6 गेंद बाकी रहते 3 विकेट से हराकर श्रृंखला में विजयी बढ़त बना ली. श्रीलंका के पास 3 मैचों की श्रृंखला में 2 – 0 की बढ़त हो गई है. तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा.श्रीलंका ने पहला वनडे दाम्बुला में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 45 रन से जीता था.

अपनी धरती पर वनडे सीरीज में 5वीं जीत

श्रीलंका की इस साल अपनी धरती पर वनडे श्रृंखला में यह पांचवीं जीत है. उसने अफगानिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को हराया था. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप में नौवे स्थान पर रहने के बाद श्रीलंका अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन उसके बाद से सिर्फ एक वनडे श्रृंखला बांग्लादेश में गंवाई है.

पहले मैच में मेंडिस ने खेली शानदार पारी

मेंडिस ने पहले मैच में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी खेली थी. उनके 102 गेंद में 74 रन की मदद से श्रीलंका ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बारिश के कारण मैच प्रति टीम 47 ओवर का कर दिया गया था . न्यूजीलैंड की टीम 45 . 1 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई थी.

मिचेल ब्रासवेल ने लिए 4 विकेट

ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रासवेल ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए. श्रीलंका ने 7 विकेट 163 रन पर गंवा दिये थे लेकिन महीष तीक्षणा (नाबाद 27) ने मेंडिस के साथ 47 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 81 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन 37वें ओवर में उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने आखिरी 6 विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये. मिचेल हे ने 62 गेंद में 49 रन बनाये और चैपमैन के साथ 75 रन की साझेदारी की. श्रीलंका के लिए तीक्षणा और जैफ्री वांडरसे ने तीन तीन विकेट लिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments