Thursday, December 26, 2024
Homeताजा खबरRajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, उदयपुर- अहमदाबाद...

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, उदयपुर- अहमदाबाद हाईवे पर पानी भरने से लगा जाम, जोधपुर में रेलवे ट्रैक बहा

जोधपुर और उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. जगह-जगह जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. तेज बारिश के चलते जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी काफी नुकसान पहुंचा है.जिसकी वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं मूसलाधार बारिश के बाद पानी भर जाने से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी लंबा जाम लगा हुआ है.

जोधपुर के तिंवरी में रेलवे ट्रैक को नुकसान

प्रदेश में मॉनसून के फिर से जोर पकड़ने के कारण कई जगह बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है. जोधपुर में तिंवरी में अलसुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे से गिट्टियां बह गई. जिसके कारण 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 2 ट्रेन आंशिक रद्द और 1 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

भारी बारिश के कारण जोधपुर मंडल में कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, ओसियां और तिंवरी के बीच रेलवे ट्रैक पर भारी जलभराव हुआ है जिसके चलते रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में ही रोक दिया गया है. वहीं जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके अलावा साबरमती एक्सप्रेस और रूणिचा स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments