Friday, April 25, 2025
HomePush NotificationLandslide In Sikkim: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश से बिगड़े हालात, भूस्खलन...

Landslide In Sikkim: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश से बिगड़े हालात, भूस्खलन के कारण 1 हजार पर्यटक फंसे

Landslide In Sikkim: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है. जिससे करीब 1,000 पर्यटक फंस गए हैं। लाचुंग और लाचेन तक पहुंचने वाली सड़कें इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

Landslide In Sikkim: हिमालयी राज्य उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो जाने से वहां करीब एक हजार पर्यटक फंस गए हैं। पुलिस ने पुलिस ने बताया कि चुंगथांग में गुरुवार को पर्यटकों के करीब 200 वाहन फंस गए और ये लोग वहां एक गुरुद्वारे में ठहरे हुए हैं. चुंगथांग राज्य की राजधानी गंगटोक से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

पर्यटकों को दिए गए परमिट किए निरस्त

पुलिस के अनुसार, लाचेन-चुंगथांग मार्ग पर मुंशीथांग में और लाचुंग-चुंगथांग मार्ग पर लेमा/बॉब में भारी भूस्खलन हुआ है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई. अधिकारियों के अनुसार, जिला प्रशासन ने सभी ‘टूर ऑपरेटर’ को निर्देश दिए हैं कि वे शुक्रवार को और अग्रिम आदेशों तक पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम नहीं लेकर आएं. प्राधिकारियों ने 25 अप्रैल को इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को दिए गए सभी ‘परमिट’ निरस्त कर दिए हैं.

लाचुंग और लाचेन तक पहुंचने वाली सड़कें ज्यादा प्रभावित

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, लाचुंग और लाचेन तक पहुंचने वाली सड़कें इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे करीब 1 हजार पर्यटक फंस गए हैं. लाचुंग और लाचेन पर्वतीय क्षेत्र हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही गुरुडोंगमार झील तथा युमथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के समीप होने के कारण प्रसिद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: ACB Action: घूसखोरों पर एसीबी का शिकंजा, इंस्पेक्टर और वकील 2.5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments