Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationManipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतई नेता की गिरफ्तारी के...

Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतई नेता की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Manipur Internet Ban: मणिपुर में मैतई संगठन 'अरम्बाई तेंगोल' के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इंफाल घाटी के 5 जिलों इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Manipur Internet Ban: मणिपुर में मैतई संगठन अरम्बाई तेंगोल के एक नेता की गिरफ्तारी की खबरों के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों के बीच इंफाल घाटी के 5 जिलों में शनिवार देर रात निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. इंटरनेट सेवाएं भी की गई बंद, इन जिलों में इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर शामिल हैं.

Image Source: PTI

नेता की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन

बिष्णुपुर जिले में पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने नेता की रिहाई की मांग करते हुए क्वाकीथेल और उरीपोक में सड़क के बीचों-बीच टायर और पुराने फर्नीचर जलाए. स्थिति रविवार सुबह भी तनावपूर्ण रही. राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय बलों के कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कही ये बात

अशांत पूर्वोत्तर राज्य में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के गंभीर उल्लंघन, सार्वजनिक शांति बिगड़ने, दंगे या झगड़े होने और असामाजिक तत्वों की गैरकानूनी गतिविधियों के कारण मानव जीवन एवं संपत्तियों को गंभीर खतरे की सूचना दी है.’

आदेश में लोगों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 की उपधारा 2 के तहत पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने तथा लाठी, पत्थर, आग्नेयास्त्र या धारदार हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में बताया गया.

राजधानी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प

राज्य की राजधानी में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार रात को झड़प हुई. गुस्साई भीड़ ने इंफाल पूर्व जिले के खुरई लामलोंग में एक बस में आग लगा दी. क्वाकीथेल में कई गोलियों की आवाजें सुनी गईं लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि गोलियां किसने चलाईं.

इंफाल एयरपोर्ट के द्वार का भी किया घेराव

गिरफ्तार नेता को राज्य से बाहर ले जाए जा सकने संबंधी अपुष्ट खबरें फैलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने तुलीहाल में इंफाल एयरपोर्ट के द्वार का घेराव भी किया. वे हवाई अड्डे के पास सड़कों पर उतर आए और गिरफ्तार नेता को राज्य से बाहर ले जाने के किसी भी संभावित प्रयास को रोकने के लिए सड़क के बीच में सो गए. इस बीच, अरम्बाई तेंगोल के सदस्यों ने गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डाला.

इसे भी पढ़ें: Miguel Uribe: कोलंबिया में रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को मारी गोली, हालत गंभीर, हमलावर को किया गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular