बैंकॉक, सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस का मामला सामने आया है.जिसके चलते एक यात्री की मौत हो गई और विमान में सवार कुछ अन्य घायल हो गए.एयरलाइंस ने कहा है कि लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले उसके एक विमान को कई बार वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए. इसके बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई
फेसबुक पेज पर एयरलाइंस ने दी जानकारी
एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइन्स की उड़ान संख्या SQ321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3.45 बजे सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतरा.
211 यात्री और 18 विमानकर्मी थे सवार
विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300 ईआर था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमानकर्मी सवार थे.समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने रनवे से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.सुवर्णभूमि हवाई अड्डे द्वारा ‘लाइन’ संदेश प्लेटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो में मौके पर कई एंबुलेंस देखी जा सकती हैं.