Saturday, December 20, 2025
HomePush NotificationT20 World Cup 2025 : टेस्ट और वनडे में कप्तान होने के...

T20 World Cup 2025 : टेस्ट और वनडे में कप्तान होने के बावजूद शुभमन गिल की क्यों हुई छुट्‌टी? अजीत अगरकर ने बताया ये बड़ा कारण

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि खराब हालिया फॉर्म और टीम संयोजन की वजह से शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर चाहता था, जिसके चलते ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई। अगरकर ने कहा कि गिल शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस बार संयोजन के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा।

T20 World Cup 2025 : मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को कहा कि हालिया मैचों में शुभमन गिल के रन नहीं बना पाने और संयोजन की मजबूरियों के कारण उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टी20 टीम के हाल में उपकप्तान नियुक्त किए गए गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस श्रृंखला में चार, शून्य और 28 रन बनाए जबकि चोट के कारण पांचवां मैच नहीं खेल पाए। अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें पता है कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय शायद उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, वह बदकिस्मती से पिछले विश्व कप से भी बाहर रह गए थे क्योंकि हमने अलग संयोजन के साथ खेलने का फैसला किया था। टीम चयन में संयोजन का ध्यान रखना होता है। हम ऐसे विकेटकीपर चाहते थे जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सके।

गिल अभी खराब फॉर्म में चल रहे है : अगरकर

अगरकर ने कहा, जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है और इस बार दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा। अगरकर ने जोर देकर कहा कि टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर रखना चाहता था जिसके चलते एक बल्लेबाज को बाहर करना पड़ा। इशान किशन ने हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें जितेश शर्मा पर प्राथमिकता दी गई। जितेश का इस्तेमाल टीम आमतौर पर निचले क्रम के तेजी से रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप करती है। उन्होंने किशन के चयन पर कहा, ‘‘वह सीमित ओवर के क्रिकेट में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। वह अच्छी फॉर्म में हैं। वह पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं। उनके नाम एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक है। वह भारतीय टीम में इसलिए नहीं था क्योंकि उनसे पहले से ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल थे। वे दोनों काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। ऐसे में इसका किसी और बात से कोई लेना-देना नहीं है। ’’

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ इशान शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है, संजू भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है और हम इस तरह का ही संयोजन देख रहे थे। अभिषेक शर्मा भी टीम में है ऐसे में अब एक सटीक विकल्प को चाहते हैं। टूर्नामेंट में अगर कोई चोटिल होता है या फॉर्म में नहीं रहता है तो हमारे पास एक अच्छा विकल्प होगा।’’ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल को टीम से बाहर रखने के पीछे संयोजन को ही मुख्य कारण बताया। सूर्यकुमार ने कहा, टी20 विश्व कप (2024) के बाद जब हम श्रीलंका गए थे तब हमने पहले मैचों में ही 200 से अधिक रन बनाए थे और गिल ने उस मैच में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में यह फॉर्म या किसी अन्य चीज के बारे में नहीं है। यह बस सही संयोजन अपनाने के बारे में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शीर्ष क्रम में एक विकेटकीपर और नीचे रिंकू या वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) को रखना चाहते थे इसलिए हमें ऊपर एक अतिरिक्त विकेटकीपर रखना पड़ा।

गिल की फॉर्म पर कोई सवाल नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे जबकि तिलक वर्मा तीसरे क्रम पर खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब इस बात पर सहमत है कि बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन हमारे लिए ज्यादा अहम नहीं है। अगर आप कल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवा टी20) का मैच देखें तो हार्दिक (पंड्या) ने बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने तिलक के लिए नंबर तीन की जगह तय कर दी है। मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और फिर पांचवे और छठे क्रम पर जो भी हमें ठीक लगे। हार्दिक या (शिवम दुबे) दोनों ही यह कर सकते हैं।

सूर्यकुमार ने लंबे समय से चल रही अपनी खराब फॉर्म को लेकर भी ज्यादा चिंता नहीं जताई और आगामी टी20 विश्व कप से पहले अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दोबारा हासिल करने का भरोसा व्यक्त किया। इस साल टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। इस साल 21 मैचों में उनका औसत 14 से कम का रहा है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनकी फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है जहां भारत सात फरवरी से अपने खिताब की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हर किसी ने अपने करियर में ऐसा दौर देखा होगा। मुझे पता है कि क्या करना है। मुझे पता है कि कहां गलती हो रही है। मेरे पास इस पर काम करने के लिए कुछ समय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने वाली है और फिर टी20 विश्व कप है। आप निश्चित रूप से सूर्या को एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में देखेंगे।’’

इस 35 साल के खिलाड़ी ने माना कि घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उन्हें ऐसी चुनौती पसंद है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ घरेलू दर्शकों के सामने खेलना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। टीम संतुलित दिख रही है और हमने सही खिलाड़ियों का चयन किया है। हमने 2023 वनडे विश्व कप में भी यही किया था और हमने जो महसूस किया वह ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular