Shubhanshu Shukla Return Update: Axiom 4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए भारत के अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री 15 जुलाई को मिशन पूरा कर अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौट रहे हैं. नासा के मुताबिक, चारों यात्री 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे. यान 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के पास समुद्र में उतरेगा. बता दें कि लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए फ्लाइट सर्जन की देखरेख में 7 दिन बिताने होंगे, जिससे उनके स्वास्थ्य की देखरेख की जा सके.
15 जुलाई को होगा स्प्लैशडाउन
शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी को लेकर भारत सरकार ने भी जानकारी साझा की है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पोस्ट में बताया की ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट की अनडॉकिंग कल, 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे निर्धारित की गई है. पृथ्वी पर वापस आगमन स्प्लैशडाउन 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे IST के लिए निर्धारित है.
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "अपडेट: #Axiom4 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन #ISS मिशन: अब तक, अनडॉकिंग कल, 14 जुलाई को शाम 4:30 बजे IST के लिए निर्धारित किया गया है। पृथ्वी पर वापस आगमन… स्प्लैशडाउन… pic.twitter.com/O9IbP0bAdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
शुभांशु शक्ला के माता-पिता ने कही ये बात
बेटे की पृथ्वी पर वापसी को लेकर बोले शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला, कहा- ‘कल, 14 जुलाई को शाम लगभग 4.30 बजे अनडॉकिंग होगी और 15 जुलाई को वह पृथ्वी पर वापस आ जाएगा. हम इसका इंतज़ार कर रहे थे, इसलिए हमें खुशी है कि वह वापस आ रहा है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह सकुशल वापस आ जाए.”
#WATCH | The Axiom-4 mission, featuring Group Captain Shubhanshu Shukla, is set to undock from the International Space Station on July 14th.
— ANI (@ANI) July 13, 2025
In Lucknow, Uttar Pradesh, his father, Shambhu Dayal Shukla, says, "Tomorrow, July 14, the undocking will take place at around 4.30 pm and… pic.twitter.com/RPh6vhkTdq
शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने बेटे की वापस लौटने पर कहा “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करें और जल्द से जल्द धरती पर वापस आकर हमसे मिलें. हम उनका भव्य स्वागत करेंगे.”
#WATCH | The Axiom-4 mission, featuring Group Captain Shubhanshu Shukla, is set to undock from the International Space Station on July 14th.
— ANI (@ANI) July 13, 2025
In Lucknow, Uttar Pradesh, his mother, Asha Shukla, says, "We pray to God that he completes his mission successfully and comes back to… pic.twitter.com/PlGLUwdr4q
इसे भी पढ़ें: Russia ने अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, ‘नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सैन्य गठबंधन बनाया तो…’