Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के सफल मिशन से उत्साहित भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही कोई हमारे अपने कैप्सूल से, हमारे रॉकेट से, हमारी धरती से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा.
#WATCH दिल्ली | Axiom-4 मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, ".. यह मिशन बेहद सफल रहा है। हम अपने सभी तकनीकी उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहे हैं… ऐसे मिशन के क्रियान्वयन से बहुत सी ऐसी जानकारी मिलती है जिसे मापा या दर्ज नहीं किया जा सकता…" pic.twitter.com/gMMin91UyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है: शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ISS मिशन का प्रत्यक्ष अनुभव अमूल्य था और किसी भी प्रशिक्षण से कहीं बेहतर था. उन्होंने कहा कि भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है. ये शब्द पहली बार भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने 1984 में अपने अंतरिक्ष मिशन के बाद कहे थे.
#WATCH दिल्ली | Axiom-4 मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "..भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है। जय हिंद, जय भारत…" pic.twitter.com/DytTd9op4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
शुभांशु शुक्ला ने अपनी इस उड़ान को बताया एक अलग एहसास
अपने ‘एक्सिओम-4’ मिशन को लेकर शुक्ला ने कहा कि ISS मिशन से प्राप्त अनुभव भारत के अपने ‘गगनयान’ मिशन के लिए बहुत उपयोगी होगा और उन्होंने पिछले वर्ष अपने मिशन के दौरान बहुत कुछ सीखा है. चाहे आपने कितना भी प्रशिक्षण लिया हो, उसके बाद भी, जब आप रॉकेट में बैठते हैं और इंजन चालू होता और वह उड़ान भरता है तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अलग एहसास होता है.’
#WATCH दिल्ली | Axiom-4 मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "…मानव अंतरिक्ष मिशन को अंजाम देने का फ़ायदा सिर्फ़ प्रशिक्षण से कहीं ज़्यादा है। वहां रहकर हमें जो अतिरिक्त ज्ञान मिलता है, वह अमूल्य है। पिछले एक साल में मैंने जो भी जानकारी इकट्ठा की है, वह हमारे अपने… pic.twitter.com/vquW2maD2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह कैसा लगेगा. रॉकेट में बैठने से वापस लौटने पर उसके समुद्र में उतरने तक का अनुभव अविश्वसनीय था. यह इतना रोमांचक और अद्भुत था कि मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.’
#WATCH दिल्ली | Axiom-4 मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "… मैं भारत सरकार, ISRO और अपने सहयोगियों का धन्यवाद करना चाहता हूं… हम फाल्कन 9 व्हीकल के ऊपर उड़ान भर रहे थे… क्रू ड्रैगन उन तीन व्हीकल में से एक है जो इंसानों को अंतरिक्ष में ले जा सकता है… इस मिशन में… pic.twitter.com/m8aDY1xQgr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025