Thursday, August 21, 2025
HomeNational NewsShubhanshu Shukla ने ISS पहुंचने से लेकर वापस लौटने तक का अनुभव...

Shubhanshu Shukla ने ISS पहुंचने से लेकर वापस लौटने तक का अनुभव किया साझा, बोले-‘भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है’

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ISS मिशन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्दी ही कोई हमारे अपने कैप्सूल से, हमारे रॉकेट से, हमारी धरती से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा। शुक्ला ने इसे अमूल्य अनुभव बताया, जो किसी भी प्रशिक्षण से बेहतर है।

Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के सफल मिशन से उत्साहित भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही कोई हमारे अपने कैप्सूल से, हमारे रॉकेट से, हमारी धरती से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा.

भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है: शुभांशु शुक्ला

ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ISS मिशन का प्रत्यक्ष अनुभव अमूल्य था और किसी भी प्रशिक्षण से कहीं बेहतर था. उन्होंने कहा कि भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है. ये शब्द पहली बार भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने 1984 में अपने अंतरिक्ष मिशन के बाद कहे थे.

शुभांशु शुक्ला ने अपनी इस उड़ान को बताया एक अलग एहसास

अपने ‘एक्सिओम-4’ मिशन को लेकर शुक्ला ने कहा कि ISS मिशन से प्राप्त अनुभव भारत के अपने ‘गगनयान’ मिशन के लिए बहुत उपयोगी होगा और उन्होंने पिछले वर्ष अपने मिशन के दौरान बहुत कुछ सीखा है. चाहे आपने कितना भी प्रशिक्षण लिया हो, उसके बाद भी, जब आप रॉकेट में बैठते हैं और इंजन चालू होता और वह उड़ान भरता है तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अलग एहसास होता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह कैसा लगेगा. रॉकेट में बैठने से वापस लौटने पर उसके समुद्र में उतरने तक का अनुभव अविश्वसनीय था. यह इतना रोमांचक और अद्भुत था कि मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 12 विधेयक पारित, 55 प्रश्नों का दे पाए मौखिक जवाब, जानें सत्र में कितने घंटे हो सकी चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular