Shreyas Iyer Injury Update: भारत की वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पसली में चोट के कारण सिडनी के अस्पताल में भर्ती श्रेयस अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. इसके साथ ही उन्हें ICU से वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अय्यर के लिए जानलेवा हो सकती थी चोट
चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटने पर अय्यर के ब्लड प्रेशर, पल्स रेट में उतार-चढ़ाव था. जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाई। सूत्रों ने बताया, टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और श्रेयस को तुरंत अस्पताल ले गए. अब मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, श्रेयस अब पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि श्रेयस अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा.
🚨 BIG BREAKING 🚨
— lndian Sports Netwrk (@IS_Netwrk) October 27, 2025
Shreyas Iyer is safe now.
Shreyas Iyer has been moved out of the ICU ,now in a stable condition.@ShreyasIyer15❤️#Indiancricket #ShreyasIyer pic.twitter.com/uWSgr4d6Af
कैसे मैच के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच सिडनी में खेला गया था. मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 34वें ओवर में एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में उनकी बाई पसली में चोट लगी. बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ते हुए वो कैच पकड़ तो लिया था. मगर खुद को चोट से नहीं बचा पाए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैच के बाद BCCI ने श्रेयस की हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
BCCI ने अपडेट में क्या कहा ?
सोमवार को BCCI ने श्रेयस अय्यर को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया, जिसमें बताया गया ‘ श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में कट लग गया है. उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से, उनकी चोट की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी दैनिक प्रगति का आकलन करेंगे.




