Tuesday, October 28, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-Cricket'Shreyas Iyer बिल्कुल ठीक हैं', सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट, जानें...

‘Shreyas Iyer बिल्कुल ठीक हैं’, सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट, जानें और क्या बताया ?

Shreyas Iyer Health Update: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर फैंस को राहत भरी खबर दी है। सूर्यकुमार ने बताया कि श्रेयस अब बिल्कुल ठीक हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

Shreyas Iyer Health Update: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उनका कहना है कि श्रेयस की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. वो हमें फोन पर जवाब भी दे रहे हैं. इसका मतलब है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय श्रेयस को चोट लगी थी और इस समय उनका इलाज सिडनी के अस्पताल में चल रहा है.

सूर्यकुमार ने श्रेयस को लेकर दिया अपडेट

भारत की टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा है. वह हमें फ़ोन पर जवाब दे रहे हैं, इसका मतलब है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

कैसे मैच के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच सिडनी में खेला गया था. मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 34वें ओवर में एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में उनकी बाई पसली में चोट लगी. बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ते हुए वो कैच पकड़ तो लिया था. मगर खुद को चोट से नहीं बचा पाए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैच के बाद BCCI ने श्रेयस की हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Acid Attack Case: पिता ने बदला लेने के लिए बेटी का किया इस्तेमाल, एसिड अटैक की गढ़ी झूठी कहानी, पुलिस जांच में बड़े खुलासे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular