Shreyas Iyer in ICU: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट यानी ICU में हैं. श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान पसलियों में चोट लगने से इंटरनल ब्लीडिंग हुई. जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अभी 5 से 7 दिन तक अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है.

श्रेयस अय्यर को कैसे लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच सिडनी में खेला गया था. मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 34वें ओवर में एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में उनकी बाई पसली में चोट लगी. बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ते हुए वो कैच लपक तो लिया था. मगर खुद को चोट से नहीं बचा पाए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैच के बाद BCCI ने श्रेयस की हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे श्रेयस
मामले की जानकारी देते हुए सूत्र ने पीटीआई को बताया कि श्रेयस बीते कुछ दिनों से ICU में हैं. रिपोर्ट आने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. रिकवरी के आधार पर उन्हे 2 से 7 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. क्योंकि ब्लीडिंग के कारण इंफेक्शन रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी था.’
अय्यर के लिए जानलेवा हो सकती थी चोट
ड्रेसिंग रूम में लौटने पर अय्यर के ब्लड प्रेशर, पल्स रेट में उतार-चढ़ाव था. जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाई। सूत्रों ने कहा, टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और श्रेयस को तुरंत अस्पताल ले गए. अब हालत स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’




