मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में पेशाब कांड की घटना के पीड़ित से मुलाकात की। सीएम ने उसके पैर धोकर, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आरोपी पर NSA लगाया जाएगा। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बता दें आरोपी के घर बुल्डोजर एक्शन लिया गया। उसे अरेस्ट कर लिया गया।
आपको बता दें मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों में खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए पेशाब करते देखा गया। जांच में सामने आया कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है। बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है। हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया। केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है। करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 SC-ST एक्ट के तहत साथ ही NSA की कार्रवाई भी की जा रही है।
बता दें इस मामले में खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार फौरन पीड़ित को न्याय प्रदान करने के लिए सख्त एक्शन लें और आरोपी की या तो संपत्ति जब्त करे या फिर उसके संपत्ति को ध्वस्त करे।
दरअसल, सीधी जिले के कुबरी गांव का पेशाब कांड का यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया, जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इसके लिए बीजेपी आदिवासी वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में लगी है। मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर्स की राज्य में 21 फीसदी जनसंख्या है। 36 साल के जिस आदिवासी शख्स पर प्रवेश शुक्ला पेशाब करता दिखा, वो दशमत रावत सीधी जिले में कोल समुदाय से आता है। वहां भील और गोंड के बाद यह आदिवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय है।