मुंबई, ED ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुंद्रा को इस सप्ताह मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने कहा कि मामले में आरोपी कुछ अन्य लोगों को भी तलब किया गया है.
ED ने मुंबई और उत्तर प्रदेश में की थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने 29 नवंबर को कुंद्रा के मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे थे. मई, 2022 का मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला कुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम 2 प्राथमिकियों और आरोपपत्र से जुड़ा है. इस मामले में कुंद्रा और कुछ दूसरे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह दूसरा मामला
कुंद्रा के खिलाफ यह धनशोधन का दूसरा मामला है. ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी लेकिन दंपति को ED के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी.