Tuesday, August 5, 2025
HomeNational NewsShibu Soren Death: शिबू सोरेन का आज पैतृक गांव नेमरा में होगा...

Shibu Soren Death: शिबू सोरेन का आज पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि के लिए विधानसभा में रखा गया पार्थिव शरीर

Shibu Soren Death: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके निधन पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए झारखंड विधानसभा में रखा गया।

Shibu Soren Death: वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर शिबू सोरेन ने सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी और वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की तैयारियां झारखंड के रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव में की जा रही हैं. यह स्थान राज्य की राजधानी रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर है.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां

रामगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए नेमरा का दौरा किया. अंतिम संस्कार के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है क्योंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कई नेताओं के इसमें शामिल होने की संभावना है.

3 दिन का राजकीय शोष घोषित

इस बीच, ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन के निधन से नेमरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन से उस निर्णायक राजनीतिक युग का अंत हो गया, जिसने झारखंड के आदिवासी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झामुमो के नेता थे. उनके सम्मान में झारखंड सरकार ने 6 अगस्त तक 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.झारखंड के अधिकांश स्कूल मंगलवार को बंद हैं और कई विद्यालयेां में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है.

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही भी वर्तमान सांसद शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके सम्मान में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. झारखंड विधानसभा का मौजूदा मॉनसून सत्र उनके निधन की घोषणा के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. मॉनसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि सोरेन का निधन न केवल झारखंड के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सदन की ओर से शोक व्यक्त करते हुए महतो ने कहा, ‘‘वह गरीबों के लिए अपनी लड़ाई के लिए जाने जाते थे।’’

पार्थिव शरीर को विशेष विमान से लाया गया रांची

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर दिल्ली से एक विशेष विमान के जरिए रांची लाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन और भाई एवं विधायक बसंत सोरेन भी झारखंड लौट आए. फूलों से सजी एक खुली गाड़ी में पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से रांची स्थित सोरेन के मोराबादी स्थित आवास तक ले जाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके विधायक भाई पूरी यात्रा के दौरान अपने पिता के पार्थिव शरीर के पास बैठे रहे. मुख्यमंत्री सोरेन की पत्नी वाहन के आगे बैठी नजर आईं और उन्होंने कहा, ‘सब कुछ वीरान हो गया है. आपका संघर्ष, आपका प्यार, आपकी प्रतिबद्धता- आपकी यह बेटी कभी नहीं भूलेगी.’

ये भी पढ़ें: NDA Meeting: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर PM Modi को किया सम्मानित, सांसदों ने लगाए हर-हर महादेव के नारे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular