Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 28 अंक के नुकसान में रहा. वहीं निफ्टी 12 अंक नीचे आया. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समेत प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 76,338.58 अंक तक गया और नीचे में 75,581.38 अंक तक आया. कुल मिलाकर इसमें 757.2 अंक का उतार चढ़ाव आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.90 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस दो-दो प्रतिशत नीचे आये। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही.
इन कंपनियों के शेयर में लाभ
लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो करीब पांच प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 4,786.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत चढ़कर 76.33 डॉलर प्रति बैरल रहा.