Weather Update: इन दिनों पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. जहां राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया और दिल्ली में इस मौसम की पहली और सबसे तीव्र शीत लहर दर्ज की गई. जहां आयानगर शहर में सबसे ठंडा स्थान रहा, वहां तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भी तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया और पंजाब एवं हरियाणा में तापमान जमाव बिंदु के आसपास बना रहा.
राजस्थान के कई शहरों में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
राजस्थान में भी भीषण ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. यहां रेगिस्तानी इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. प्रतापगढ़ में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं सीकर और चूरू में भी पारा 1 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने के संकेत दिए हैं.
दिल्ली में टूटा 13 साल का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के पालम स्टेशन पर 13 वर्षों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.6 डिग्री कम है, इसके साथ ही IMD ने अगले 2 दिन तक भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है और इस संबंध में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह भीषण ठंड जारी रह सकती है और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.




