लगभग पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई जगह शीत व अति शीत दिवस दर्ज किया गया.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: शहर में शीतलहर जारी है, जहां कोहरे के कारण दृश्यता निम्न हुई। pic.twitter.com/ltjTKaz2dv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान
इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, फतेहपुर में 5.1 डिग्री, भीलवाड़ा और लूणकरणसर में 5.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 5.7 डिग्री तथा संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | सिरोही, राजस्थान | माउंट आबू में शीतलहर के कारण गाड़ियों पर बर्फ की पतली परत देखी गई। pic.twitter.com/YnP48VVVxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
15-16 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अभी न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. वहीं 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।