Friday, November 14, 2025
HomePush NotificationDelhi Blast केस में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकी डॉ. उमर...

Delhi Blast केस में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED से उड़ाया

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित घर को IED से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को की गई।

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई.

DNA मिलान से डॉ. उमर की पहचान की पुष्टि

सोमवार रात लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. उमर विस्फोटकों से लदी हुंदै आई20 कार चला रहा था. विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए DNA नमूनों के डॉ. उमर की मां के नमूनों से मिलान के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई.

कट्टरपंथी संदेश भेजने वाले कई समूहों से जुड़ा था

जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर को अपने क्षेत्र के अकादमिक रूप से कुशल पेशेवर के रूप में जाना जाता था. वह पिछले 2 साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया था. उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी संदेश भेजने वाले कई समूहों में शामिल हो गया था.

ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 Live: बिहार में अब की बार किसकी सरकार? रूझानों में NDA ने बनाई बढ़त, जानें पल-पल का ताजा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular