राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है.यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.पिछले 3 दिन में कहीं आंधी और तो कहीं बारिश हो रही है.लेकिन उसके बावजूद गर्मी का असर कम नहीं हुआ है, सोमवार को सबसे अधिक तापमान पिलानी में रहा. यहां तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं मौसम विभाग ने 21 मई को भी कई जिलों में गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने 21 मई को जैसलमेर,जोधपुर,हनुमानगढ़,गंगानगर,बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है.जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में वार्म नाइट का भी रेड अलर्ट है. जयपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर,सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा,पाली, बूंदी और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जबकि बारां, झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
22 मई को इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग ने 22 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों लिए रेड अलर्ट. नागौर, सीकर, टोंक, जयपुर, पाली, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बारां, झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.



 
                                    
