PM Modi SCO Summit 2025 China: चीन के तियानजिन में SCO समिट में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, उन्होंने कहा, “भारत पिछले 4 दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा. इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती थी. ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है. हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे.”
#WATCH चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… यह(पहलगाम) हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती थी। ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें… pic.twitter.com/kHtNAyUY65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा-‘सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं. लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं. आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है. कोई देश, कोई समाज, कोई नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं समझ सकता. इसलिए, भारत ने आतंकवाद से लड़ाई में एकता पर ज़ोर दिया है. भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की. हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई. इसमें मिले समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं.”
#WATCH चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियाँ हैं। आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं,… pic.twitter.com/tJlQwHivuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
SCO को लेकर भारत के दृष्टिकोण के 3 महत्वपूर्ण स्तंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट में अपने संबोधन में कहा-भारत ने SCO के सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाई है. एससीओ को लेकर भारत का दृष्टिकोण और नीति 3 महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है: S – सिक्योरिटी, C – कनेक्टिविटी और 0 – अपॉर्चुनिटी।”
#WATCH तियानजिन, चीन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…भारत ने SCO के सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाई है। एससीओ को लेकर भारत का दृष्टिकोण और नीति तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है: S – सिक्योरिटी, C – कनेक्टिविटी और 0 – अपॉर्चुनिटी।"… pic.twitter.com/PidNHcHxBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
SCO के सभी सदस्य देश मित्र और साझेदार हैं: शी जिनपिंग
इससे पहले तियानजिन में SCO समिट में अपने उद्घाटन भाषण में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “SCO के सभी सदस्य देश मित्र और साझेदार हैं. हमें अपने मतभेदों का सम्मान करना चाहिए, रणनीतिक संवाद बनाए रखना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और एकजुटता एवं सहयोग को मज़बूत करना चाहिए. हमें सहयोग के दायरे को और बड़ा बनाना चाहिए और प्रत्येक देश की क्षमताओं का पूरा उपयोग करना चाहिए ताकि हम क्षेत्र में शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर सकें.”
In his opening remarks at the SCO Members Session in Tianjin, Chinese President Xi Jinping says, "SCO member states are all friends and partners. We should respect our differences, maintain strategic communication, build up consensus, and strengthen solidarity and collaboration.… pic.twitter.com/34oPetdfap
— ANI (@ANI) September 1, 2025
ये भी पढ़ें: PM Modi Putin Meet: पीएम मोदी को पुतिन ने लगाया गले, कुछ ऐसी रही दोनों की मुलाकात, तस्वीरों में देखिए