नोएडा। शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त 14 विद्यालयों को बंद करने के लिए नोटिस दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर शुरू हुई जांच में विद्यालयों के गैर मान्यता प्राप्त होने की बात सामने आई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश पर जांच शुरू की गई थी। स्थानीय स्तर पर 4 दलों का गठन किया गया था।
बिसरख ब्लॉक में सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार, सदर में सलेमपुर गुर्जर विद्यालय की प्राचार्य रजनी पिलानिया, जेवर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्राचार्य तेजपाल भाटी और दादरी में राजकीय हाई स्कूल, शादीपुर छीड़ौली के प्राचार्य मूलचंद की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच दलों की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इसमें कई विद्यालय ऐसे मिले हैं जिनके पास आठवीं कक्षा तक की ही मान्यता है लेकिन वहां 10वीं और 12वीं तक की पढ़ायी हो रही थी। गैर मान्यता प्राप्त होने की वजह से कई बार छात्रों को बोर्ड में पंजीकरण नहीं हो पता है और विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाते हैं जिसस उनका 1 साल खराब हो जाता है।