SBI SCO Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में 1 करोड़ के पैकेज वाली नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है.
SBI SCO Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
SBI SCO Recruitment 2025: पदों का विवरण
एसबीआई के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें 18 पद डिप्टी मैनेजर के हैं. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के 14 पद और जनरल मैनेजर के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
SBI SCO Recruitment 2025: कैसे होगा चयन
एसबीआई की इस भर्ती में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू को शामिल किया गया है. चुने गए कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. चयन हेतु मेरिट सूची केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन चेक करें.
SBI SCO Recruitment 2025: कितना देना होगा आवेदन शुल्क
एसबीआई की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी के कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा.