Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरउत्तराखंड का सरमोली बना देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव

उत्तराखंड का सरमोली बना देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव

उत्तराखंड। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के खूबसूरत सरमोली गांव को बुधवार को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया गया।

नयी दिल्ली में भारत मंडपम प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की ओर से यह पुरस्कार मल्लिका विर्दी को दिया गया।

पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।

विर्दी ने ही मुनस्यारी सब डिवीजन में स्थित सरमोली में एक गैर सरकारी संगठन हिमालयन आर्क के माध्यम से 2016 में ग्राम पर्यटन प्रोत्साहन की प्रक्रिया को शुरू किया था।

विर्दी ने कहा देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में पुरस्कार मिलना सरमोली के सभी निवासियों खास तौर से समुदाय आधारित पर्यटन में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए सम्मान की बात है।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके गांव को यह पुरस्कार इसलिए मिला क्योंकि उनका पर्यटन का मॉडल क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण रहन—सहन पर आधारित है। उन्होंने बताया कि सरमाली गांव का चयन इस श्रेणी में 750 आवेदनों में से किया गया।

विर्दी ने कहा इस सफलता का श्रेय पूरे गांव को जाता है। इस गांव में 50 परिवार सीधे तौर पर होम स्टे पर्यटन से जुड़े हैं जबकि 30 अन्य परिवार टैक्सी चालक, पर्यटक गाइड, स्थानीय शिल्प और खाद्य उत्पादों के व्यापार में लगे हैं।

गांव में होमस्टे सुविधाओं का 2016 से अब तक 700 पर्यटक उपयोग कर चुके हैं जिससे ग्रामीणों को 50 लाख रू से अधिक का राजस्व मिल चुका है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments