Thursday, December 19, 2024
Homeखेल-हेल्थIND vs BAN: संजू सैमसन ने खोला धुआंधार शतक का राज, बोले-'मैं...

IND vs BAN: संजू सैमसन ने खोला धुआंधार शतक का राज, बोले-‘मैं भाग्यशाली था कि…’, ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात। Sanju Samson

हैदराबाद, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने शीर्ष स्तर की क्रिकेट में दबाव और असफलताओं के साथ जीना सीख लिया है और उन्होंने टीम प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया जिसने उन्हें विषम परिस्थितियों से बाहर निकलने और खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दिया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जड़ा

सैमसन ने अपनी योग्यता के साथ पूरा न्याय करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा लेकिन इससे पहले का उनका सफर अच्छा नहीं रहा था. वह श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती 2 मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

”कोचिंग स्टाफ और कप्तान ने मुझ पर भरोसा रखा”

सैमसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,”श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच में खाता नहीं खोलने के बाद मुझे अगली श्रृंखला में मौका मिलने को लेकर थोड़ा संदेह था. लेकिन उन्होंने (कोचिंग स्टाफ और कप्तान) मुझ पर भरोसा बनाए रखा. वे कहते रहे कि वे समर्थन करना जारी रखेंगे.”

”मैंने दबाव और असफलताओं से निपटना सीख लिया है”

इस 29 वर्ष के खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि भारत की तरफ से खेलते हुए आप दबाव से मुक्त नहीं हो सकते. उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मानसिक रूप से आप बहुत कुछ झेलते हैं, खासकर इस प्रारूप (टी20) में. लेकिन मैंने दबाव और असफलताओं से निपटना सीख लिया है. मुझे लगता है कि इसका काफी श्रेय ड्रेसिंग रूम, नेतृत्व समूह, कप्तान और कोच को जाना चाहिए जिन्होंने मेरा समर्थन करना जारी रखा.

”सलामी बल्लेबाज की भूमिका के बारे में पहले ही बता दिया था”

सैमसन ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बांग्लादेश श्रृंखला के दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के टीम प्रबंधन के फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. उन्होंने कहा, ”मैं भाग्यशाली था कि गौतम भाई, सूर्यकुमार (यादव) और अभिषेक नायर (सहायक कोच) ने 3 सप्ताह पहले ही मुझे सूचित कर दिया था कि बांग्लादेश के खिलाफ मैं पारी की शुरुआत करूंगा. इससे मुझे उचित तैयारी करने में मदद मिली.”

”नई गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर अभ्यास किया”

सैमसन ने कहा,”इसके बाद मैं राजस्थान रॉयल्स अकादमी में गया और मैंने वहां नई गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर अभ्यास किया. इससे मुझे मदद मिली. मुझे लगता है कि मैं इस श्रृंखला में किसी भी अन्य श्रृंखला की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक तैयार होकर आया था.

”मैं एक से लेकर 6 नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं”

सैमसन ने कहा कि अपनी भूमिका को लेकर स्पष्टता से उन्हें अपने खेल को लेकर अधिक जागरूकता हासिल करने में मदद मिली.उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने खेल को अच्छी तरह से समझता हूं कि मैं एक से लेकर 6 नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. मेरे पास बड़े शॉट लगाने के लिए जरूरी ताकत है और मेरी टाइमिंग भी अच्छी है. इसलिए यह सब मेरी भूमिका के अनुसार तैयारी करने से जुड़ा हुआ है.”

सैमसन ने कहा,”जब आप असफलताओं का सामना करते हैं तो यह कहना आसान होता है कि अगले मैच में मैं रन बनाऊंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं. मुझे अपनी तरह से सफल या असफल होना पसंद है. यह सब खुद के प्रति ईमानदार होने से जुड़ा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments