Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Sambhal: बिजली चोरी के आरोपों से फंसे सपा सांसद जिया उर रहमान...

Sambhal: बिजली चोरी के आरोपों से फंसे सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, जांच करने पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकाया

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर लगे बिजली चोरी के आरोपों के बाद उनके घर के मीटर बदल दिए गए थे.अब आज सुबह बिजली विभाग की एक टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ सांसद के आवास पर पहुंची. बिजली विभाग की टीम ने जिया उर रहमान बर्क के घर जो नए मीटर लगाए गए हैं उनका लोड चेक किया. बर्क के घर का बिजली बिल जीरो आ रहा था. टीम जांचने के लिए पहुंची की उनके घर कितने किलोवाट बिजली की खपत है.

चेकिंग करने गई टीम को दी गई धमकी

राज्य बिजली विभाग के वरिष्ठ अभियंता डीके गुप्ता ने बताया, “5 लोगों की एक टीम सुबह उनके (जिया उर रहमान बर्क) आवास पर गई थी. वे (परिवार के सदस्य) चेकिंग नहीं करने दे रहे थे, लेकिन फिर जेई ने ताला खोल दिया.” जेई को भी दी धमकी, इस मामले में FIR दर्ज कराई जा रही है. सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर 2 किलोवाट के 2 कनेक्शन थे, एक जिया उर रहमान बर्क के नाम पर दूसरा उनके दादा के नाम.

संभल एसडीएम ने कही ये बात

संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, ”बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है. यह चेकिंग उसी के संबंध में है. ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं.”

बिजली विभाग ने बिजली चोरी की दर्ज कराई FIR

संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि ‘राज्य बिजली विभाग ने बिजली चोरी के संबंध में (जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ) FIR दर्ज कराई है. विभाग ने यह भी बताया है कि (जिया उर रहमान बर्क के) आवास पर चेकिंग के दौरान उनकी पिता ने टीम के एक सदस्य को दी धमकी. इस संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं जिसके बाद FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल, एक FIRर (बिजली चोरी के संबंध में) दर्ज की गई है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments