मेलबर्न, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान यह सब होता रहता है.
Virat Kohli trying to beef with 19 year old.
— 𝐀𝐥𝐥 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 🦘🇦🇺 (@AdvocateMessi) December 26, 2024
Sam Konstas already scored more runs than Virat scored in last 2 tests.#AUSvsINDpic.twitter.com/uoa68dMRTQ
मैदान पर भिड़े कोहली और कोंस्टास
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.
क्रिकेट में यह सब होता रहता है : कोंस्टास
कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.”
कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को 2 चौके और 1 छक्का लगाया. वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए.
रिकी पोंटिंग ने कोहली को ठहराया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”देखो कि विराट कहां से चलकर आया है. वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की. मुझे इसमें कोई शक नहीं है.”