Salman Khan on Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान ने उन्हें मिल रही धमकियों और सुरक्षा चिंताओं पर खुलकर बात की है. जब सवाल पूछा गया कि क्या उनसे कभी उन्हें डर नहीं लगता, तो उन्होंने कहा कि भगवान, अल्लाह, सब उन पर है. जितनी उम्र लिखी है,उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है. बस यही समस्या हो जाती है.”
सलमान खान की जान के पीछे क्यों पड़ा है लॉरेंस गैंग?
साल 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सबको पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है. वे बिना किसी कारण के मुझ पर क्राइम का आरोप लगा रहे हैं.” उसके इस बयान ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी. इसके बाद भी कई बार धमकियां मिलती रही. पिछले साल 2024 में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई गई. 1998 में काला हिरण शिकार के मामले को लेकर विश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा है. बीते साल ही सलमान खान के करीबी दोस्त- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया. जान पर इतना खतरा मंडराने के बावजूद सलमान ने इसका असर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ने दिया है.
30 मार्च को रिलीज होगी ‘सिकंदर’
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन गजनी फेम एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने कहा था कि उन्हें पूरा है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना और सलमान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
Book Your Tickets Now! #Sikandarhttps://t.co/W4hrgrLeFX
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
In Cinemas from 30th March#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss@iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan@DOP_Tirru @ipritamofficial… pic.twitter.com/PzXrmFOYv2
इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में तेजी, Sensex 202 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,535 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ