Sunday, March 30, 2025
Homeजेआईजे स्पेशलSalman Khan: सिकंदर की रिलीज से पहले लॉरेंस गैंग की तरफ से...

Salman Khan: सिकंदर की रिलीज से पहले लॉरेंस गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जितनी उम्र लिखी है….’

Salman Khan News: सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सब अल्लाह और भगवान पर है. सलमान ने यही भी कहा कि उनकी उम्र जितनी लिखी है, उतनी ही रहेगी।

Salman Khan on Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान ने उन्हें मिल रही धमकियों और सुरक्षा चिंताओं पर खुलकर बात की है. जब सवाल पूछा गया कि क्या उनसे कभी उन्हें डर नहीं लगता, तो उन्होंने कहा कि भगवान, अल्लाह, सब उन पर है. जितनी उम्र लिखी है,उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है. बस यही समस्या हो जाती है.”

सलमान खान की जान के पीछे क्यों पड़ा है लॉरेंस गैंग?

साल 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सबको पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है. वे बिना किसी कारण के मुझ पर क्राइम का आरोप लगा रहे हैं.” उसके इस बयान ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी. इसके बाद भी कई बार धमकियां मिलती रही. पिछले साल 2024 में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई गई. 1998 में काला हिरण शिकार के मामले को लेकर विश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा है. बीते साल ही सलमान खान के करीबी दोस्त- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया. जान पर इतना खतरा मंडराने के बावजूद सलमान ने इसका असर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ने दिया है.

30 मार्च को रिलीज होगी ‘सिकंदर’

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन गजनी फेम एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने कहा था कि उन्हें पूरा है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना और सलमान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में तेजी, Sensex 202 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,535 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments