Big Boss 19 Salman Khan Emotional: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. बिग बॉस 19 के हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान दिवगंत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरे देश को बहुत बड़ा झटका लगा है. अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
बिग बॉस 19 के एपिसोड में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान
सलमान खान ने अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान दिवंगत अभिनेता का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘ यह हफ्ता मानो मन्नतों, दुआओं और आंसुओं के साथ बीता है. देश को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है, प्रशंसकों को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है. मुझे लगता है आप समझ रहे होंगे कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं. खैर, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. काश! मुझे इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ नहीं करना पड़ता, लेकिन जिंदगी चलती रहती है.’
Salman Khan fondly talking about Dharam ji on Bigg Boss.#Dharmendra pic.twitter.com/WGeJEF0vFg
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) November 30, 2025
प्रार्थना सभा में भी हुए थे शामिल
बता दें कि सलमान खान गुरुवार को आयोजित प्रार्थना सभा में भी मौजूद थे. देओल परिवार ने यह श्रद्धांजलि सभा ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ शीर्षक से उपनगरीय बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित की थी. सलमान के अलावा प्रार्थना सभा में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, अमीषा पटेल, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अनु मलिक, सुभाष घई, अब्बास-मस्तान, अनिल शर्मा, करण जौहर और रेखा समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.




