Tuesday, August 12, 2025
HomePush NotificationSaiyaara: फिल्म 'सैयारा' की सफलता के बाद, चमके अहान पांडे और अनीत...

Saiyaara: फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता के बाद, चमके अहान पांडे और अनीत पड्डा के किस्मत के सितारे, जीता ये अवॉर्ड

मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ने IMDb का ‘ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर’ पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म में अहान ने संगीतकार कृष कपूर और अनीत ने पत्रकार वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जो गीत लेखन में कृष की मदद करती है।

Saiyaara: अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ने अपनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ के लिए IMDb ‘ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर’ पुरस्कार जीता है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पांडे ने संगीतकार कृष कपूर की भूमिका निभाई है, जबकि पड्डा ने एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो कृष को गीत लिखने में मदद करती है. उनका रोमांस और उसके साथ आने वाली चुनौतियां ‘सैयारा’ की मूल कहानी हैं.

पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी रैंकिंग के आधार पर मिला अवॉर्ड

इस जोड़ी को IMDb की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी रैंकिंग’ में उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार मिला है. ये रैंकिंग विश्व भर के उपयोगकर्ताओं के आधार पर की जाती है. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई, जिसके बाद से यह जोड़ी IMDb की रैंकिंग में शीर्ष पर थी. इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के साथ दोनों सितारे विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में जा पहुंचे हैं, जिसमें पड्डा 64वें और पांडे 75वें स्थान पर हैं.

अहान पांडे ने पुरस्कार मिलने पर कही ये बात

पांडे ने कहा कि यह उनके करियर का पहला पुरस्कार है और सीधे तौर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से ये मिलना और भी खास बात है.’ उन्होंने यशराज फिल्म्स, आदित्य चोपड़ा और सूरी का भी धन्यवाद किया. IMDb का हिस्सा बनना, इससे सम्मानित होना गर्व की बात है.’

दर्शकों द्वारा प्रेरित पुरस्कार वास्तव में एक सार्थक पहचान : पड्डा

पड्डा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ‘सैयारा’ और उसमें मेरे अभिनय ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसके कारण मुझे IMDb ‘ब्रेकआउट स्टार’ स्टारमीटर पुरस्कार मिला है. दर्शकों द्वारा प्रेरित पुरस्कार वास्तव में एक सार्थक पहचान है.’

फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई की

बता दें कि ‘सैयारा’ ने रिलीज होने के बाद दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जिसके साथ ही ये फिल्म सूरी के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है. सूरी ने ‘ज़हर’, ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फ़िल्मों का निर्देशन भी किया है.

ये भी पढ़ें: Stray Dogs: ‘बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटाना पड़े’, आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल गांधी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular