Saina Nehwal Divorce: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. साइना ने इस बात की जानकारी रविवार को अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी. दोनों ने लंबे समय रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में की थी शादी.
इंस्टाग्राम पर साइना ने लिखी ये बात
राष्ट्रमंडल खेलों में 2 बार की चैंपियन साइना ने लिखा, ‘जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’
साइना ने 7 साल पहले की थी शादी
बता दें कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल पहले शादी की थी. जानकारी के अनुसार, साइना और पारुपल्ली की मुलाकात हैदराबाद में स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद 2018 में दोनों ने शादी की थी. हालांकि, शादी तक दोनों के रिश्ते के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी.