Thursday, January 16, 2025
Homeताजा खबरSaif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान की हुई सर्जरी, डॉक्टर...

Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान की हुई सर्जरी, डॉक्टर ने बताया अब कैसी है हालत, हमलावर की गिरफ्तारी के लिए बनाई 10 टीमें

मुंबई। मुंबई में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने कथित चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. खान (54) के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उनके स्वास्थ में सुधार है. बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित खान के घर में रात करीब 2.30 बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. अभिनेता के प्रतिनिधियों ने इस घटना को चोरी का प्रयास बताया, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सैफ अली खान की हुई सर्जरी

खान की टीम ने एक बयान में कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं. बयान में कहा गया, ”फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. उनके सभी परिजन सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.”अभिनेता की टीम ने डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम का आभार जताया. टीम ने कहा, ”इस कठिन समय में उनके लिए प्रार्थना करने के लिए उनके सभी प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद.”

हमलावर ने सैफ अली पर किए 6 वार

इससे पहले लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया, ”सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. उन्होंने बताया कि न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया. उन्होंने कहा कि अभिनेता के बाएं हाथ की कलाई पर एक गहरा घाव है.

सैफ अली खान ने ‘ओमकारा,’दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल की है.
वह फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द रेड सन चैप्टर’ में भी नजर आएंगे, जो डकैती की वारदात पर आधारित है.

सैफ पर हमले पर सामने आई राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है क्योंकि अगर उच्च सुरक्षा प्राप्त लोगों पर उनके घरों में हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या हो सकता है. करीना कपूर खान के परिवार की मित्र और राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह घटना चिंताजनक है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कानून-व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की।

इस खबर को भी पढ़ें: Border 2: वरुण धवन ने शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, सेट से तस्वीरें की शेयर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments