अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. पुलिस ने हमलावर की तलाश तेज कर दी है. इसके लिए पुलिस ने 20 टीमों का गठन किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. हमलावर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस की टीमें उसे पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही है.
सैफ अली खान के घर से मिली तलवार
पुलिस को सैफ अली खान के घर से पुरानी तलवार भी बरामद हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है. जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
हमलावर की तलाश तेज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है, जिसमें यह भी शामिल है कि जब अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान हमला किया गया था, तब इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता की मदद से खान के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए हैं तथा हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई है.
हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़ रुपए
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे. फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था. हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ”कोई आवाज नहीं”, उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए. फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया.
सैफ अली खान की हालत में सुधार
खान की टीम ने एक बयान में कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं. बयान में कहा गया, ”फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.
करीना कपूर ने की फैंस से अपील
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने फैंस से अपील की करते हुए कहा हैं ‘ कि यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपराज़ी निरंतर अटकलों और कवरेज से दूर रहें. हम आपकी चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं. मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह स्थान दें जो हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने की आवश्यकता है. मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं.”