बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 5 की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है की सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी है और वह अवैध तरीके से भारत में घुस आया है.
कोर्ट ने मामले पर कही ये बात
पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है. पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं. रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को ‘‘असंभव नहीं कहा जा सकता।’’
पुलिस ने कही बांग्लादेशी होने की बात
इससे पहले मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”
आरोपी के वकील ने कही ये बात
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है. अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है. वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसका परिवार मुंबई में है. कोई उचित जांच नहीं की गई है.”
#WATCH सैफ अली खान हमला मामला | मुंबई: आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, "5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो… pic.twitter.com/hdgqQIngsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
सैफ अली पर चाकू से किया था हमला
बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.