Tuesday, July 9, 2024
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanकांग्रेस ने राजस्थान में सचिन पायलट को दी यह बड़ी जिम्मेदारी…

कांग्रेस ने राजस्थान में सचिन पायलट को दी यह बड़ी जिम्मेदारी…

जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ के तहत सात ‘गारंटियों’ के प्रचार प्रसार के लिए सात प्रभारी व तीन समन्वयक मनोनीत किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से मनोनीत सात प्रभारियों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को उदयपुर, सचिन पायलट को अजमेर, हरीश चौधरी को जोधपुर, गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर, भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर, मोहन प्रकाश को भरतपुर व प्रमोद जैन भाया को अंता की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ व अमृता धवन अपने अपने क्षेत्र में समन्वयक के रूप में काम करेंगे। रंधावा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, कांग्रेस की 7 गारंटी को राजस्थान की जनता का शानदार समर्थन मिल रहा है। ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ के तहत सात गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के लिए 7 प्रभारियों व 3 समन्वयकों को मनोनीत किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे शेयर करते हुए लिखा, कांग्रेस की गारंटियों का लाभ राजस्थान के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ शुरू की जा रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए मनोनीत सभी प्रभारियों व समन्वयकों को शुभकामनाएं। हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस की 7 गारंटी से राजस्थान के हर गांव-कस्बे को फायदा मिले। आपको बता दें कि गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर सात ‘गारंटी’ देने की घोषणा की है जिसमें सरकारी कॉलेज के छात्रों को लैपटॉप देना व हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देना शामिल है।

सचिन पायलट ने टोंक से नामांकन पत्र दाखिल किया

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया। पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट भाजपा के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments