Wednesday, December 3, 2025
HomePush Notification'यूरोप जंग चाहता है, तो हम तैयार हैं', रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन...

‘यूरोप जंग चाहता है, तो हम तैयार हैं’, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी, ट्रंप के दूतों के साथ 5 घंटे चली बैठक में क्या बात हुई ?

Putin Warns Europe: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय देशों पर आरोप लगाया कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं और शांति का कोई एजेंडा नहीं रखते। मॉस्को में एक कार्यक्रम में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यूरोप युद्ध चाहता है, तो रूस पूरी तरह तैयार है।

Putin Warns Europe: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों पर युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया. पुतिन ने कहा, ‘उनके पास शांति का कोई एजेंडा नहीं है, वे युद्ध के पक्ष में हैं. अगर वे जंग चाहते हैं, तो रूस तैयार है . उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय ताकतों की हार इतनी पक्की होगी कि शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा.

पुतिन यूरोप को दी चेतावनी

पुतिन ने मॉस्को में इंवेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि “हम यूरोप के साथ युद्ध करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर यूरोप चाहता है और शुरू करता है, तो हम अभी तैयार हैं. यूरोपीय ताकतों की हार इतनी पक्की होगी कि शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. उन्होंने दावा किया कि यूरोपीय नेता अब बातचीत को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं और इसके बजाय यूक्रेन में जारी शत्रुता का समर्थन कर रहे हैं.

रूसी राष्ट्रपति ने यूरोप पर शांति प्रस्तावों में संशोधन करने का आरोप लगाया, जिसमें ‘ऐसी मांगें शामिल हैं, जो रूस को बिल्कुल अस्वीकार्य हैं.’ उन्होंने कहा कि केवल रूस को दोषी ठहराने के लिए सम्पूर्ण शांति प्रक्रिया को अवरुद्ध किया जा रहा है.

पुतिन ने यह बात तब कही जब अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन युद्ध पर बात करने के लिए मॉस्को में है.

पुतिन की विटकॉफ और कुशनर के साथ 5 घंटे चली बैठक

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ मीटिंग करीब 5 घंटे तक चली. क्रेमलिन के दूत किरिल दिमित्रिएव ने ट्वीट कर बातचीत को प्रोडक्टिव बताया, वहीं क्रेमलिन के सहयोगी उषाकोव ने कहा कि कुछ अमेरिकी प्रस्ताव रूस को “स्वीकार्य” हैं, जबकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ प्रस्ताव क्रेमलिन को पसंद नहीं आए. अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. दोनों पक्षों को सहयोग की अपार संभावनाएं दिखाई दे रही हैं.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular