Putin Warns Europe: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों पर युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया. पुतिन ने कहा, ‘उनके पास शांति का कोई एजेंडा नहीं है, वे युद्ध के पक्ष में हैं. अगर वे जंग चाहते हैं, तो रूस तैयार है . उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय ताकतों की हार इतनी पक्की होगी कि शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा.
पुतिन यूरोप को दी चेतावनी
पुतिन ने मॉस्को में इंवेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि “हम यूरोप के साथ युद्ध करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर यूरोप चाहता है और शुरू करता है, तो हम अभी तैयार हैं. यूरोपीय ताकतों की हार इतनी पक्की होगी कि शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. उन्होंने दावा किया कि यूरोपीय नेता अब बातचीत को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं और इसके बजाय यूक्रेन में जारी शत्रुता का समर्थन कर रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति ने यूरोप पर शांति प्रस्तावों में संशोधन करने का आरोप लगाया, जिसमें ‘ऐसी मांगें शामिल हैं, जो रूस को बिल्कुल अस्वीकार्य हैं.’ उन्होंने कहा कि केवल रूस को दोषी ठहराने के लिए सम्पूर्ण शांति प्रक्रिया को अवरुद्ध किया जा रहा है.
पुतिन ने यह बात तब कही जब अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन युद्ध पर बात करने के लिए मॉस्को में है.

पुतिन की विटकॉफ और कुशनर के साथ 5 घंटे चली बैठक
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ मीटिंग करीब 5 घंटे तक चली. क्रेमलिन के दूत किरिल दिमित्रिएव ने ट्वीट कर बातचीत को प्रोडक्टिव बताया, वहीं क्रेमलिन के सहयोगी उषाकोव ने कहा कि कुछ अमेरिकी प्रस्ताव रूस को “स्वीकार्य” हैं, जबकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ प्रस्ताव क्रेमलिन को पसंद नहीं आए. अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. दोनों पक्षों को सहयोग की अपार संभावनाएं दिखाई दे रही हैं.’
#WATCH | Russian President Vladimir Putin is holding a meeting with US Special Envoy Steven Witkoff
— ANI (@ANI) December 2, 2025
Presidential Aide Yuri Ushakov and Special Presidential Representative for Investment and Economic Cooperation with Foreign Countries, CEO of the Russian Direct Investment Fund… pic.twitter.com/ayWE0Gksis




