US Russia Tension: रूस ने तेल टैंकर जब्त करने के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की और इससे तनाव बढ़ने की चेतावनी दी. इस घटनाक्रम से मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में एक नया तनाव पैदा हो गया है जो अन्य क्षेत्रों में भी फैल सकता है और यूक्रेन में लगभग 4 साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों को प्रभावित कर सकता है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने कही तनाव बढ़ने की बात
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को उत्तर अटलांटिक में रूसी ध्वज वाले टैंकर को जब्त किए जाने से ‘यूरो-अटलांटिक क्षेत्र में सैन्य और राजनीतिक तनाव और बढ़ सकता है.’ हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टैंकर पर कब्जे की घटना के संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है और वे वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो की अमेरिकी गिरफ्तारी पर भी चुप्पी साधे हुए हैं.
राष्ट्रपति की खामोशी के बीच विशेषज्ञों ने त्वरित प्रतिक्रिया देने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की और तर्क दिया कि रूस को अपने जहाजों की रक्षा के लिए नौसैनिक संसाधनों को तैनात करना चाहिए. अमेरिका द्वारा जब्त किए गए रूसी तेल टैंकर ‘मेरिनेरा’ के चालक दल के सदस्यों में 3 भारतीय भी शामिल हैं.
‘मेरिनेरा’ को अस्थायी रूप से यात्रा की अनुमति मिली थी
रूस के विदेश मंत्रालय कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय कानून और रूसी विधि के अनुसार ‘मेरिनेरा’ को 24 दिसंबर को रूसी ध्वज के साथ अस्थायी रूप से यात्रा करने की अनुमति मिली थी. जहाज उत्तरी अटलांटिक में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से शांतिपूर्वक गुजर रहा था और रूस के बंदरगाहों में से एक की ओर जा रहा था.’
ये भी पढ़ें: Iran Protest: ईरान में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, अब तक 45 लोगों की मौत, एयरपोर्ट से लेकर फोन-इंटरनेट तक बंद




