Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationRussia ने अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, 'नॉर्थ कोरिया के...

Russia ने अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, ‘नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सैन्य गठबंधन बनाया तो…’

Russia North Korea: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने उत्तर कोरिया में किम जोंग उन से मुलाकात कर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर वे उत्तर कोरिया को निशाना बनाते हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। लावरोव और किम की मुलाकात में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी। किम ने यूक्रेन युद्ध में रूस के सभी कदमों का समर्थन दोहराया।

Russia Support North korea: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की और अमेरिका, दक्षिण कोरिया तथा जापान को उत्तर कोरिया के खिलाफ सुरक्षा साझेदारी बनाने के सिलसिले में चेतावनी दी. लावरोव रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य व अन्य सहयोग को और प्रगाढ़ करने के वास्ते बातचीत के लिए उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वोनसान में देश के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं.

यूक्रेन के खिलाफ उठाए रूस के कदमों का किया समर्थन

बैठक के दौरान किम ने यूक्रेन के खिलाफ संघर्ष में रूस द्वारा उठाए गए सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक खबर में कहा कि किम ने कहा कि प्योंगयांग और मॉस्को गठबंधन के स्तर के अनुरूप सभी रणनीतिक मुद्दों पर समान विचार रखते हैं. केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने दोनों देशों से अंतरराष्ट्रीय मामलों में अपने ‘‘रणनीतिक एवं सामरिक सहयोग को और मजबूत करने तथा संयुक्त कार्रवाई को तेज करने’’ का आह्वान किया.

बता दें कि हाल के वर्षों में रूस और उत्तर कोरिया के संबंध तेजी से मजबूत हुए हैं. उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में समर्थन देने के लिए सैनिकों और गोला-बारूद की आपूर्ति की है, जिसके बदले में उसे सैन्य और आर्थिक सहायता मिली है.

रूस ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सैन्य गठबंधन न बनाने की दी चेतावनी

उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चो सोन हुई के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान पर उत्तर कोरिया के चारों ओर सैन्य जमावड़ा करने का आरोप लगाया. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, लावरोव ने कहा, ‘हम इन संबंधों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया और निश्चित रूप से रूस सहित किसी के भी खिलाफ गठबंधन बनाने को लेकर चेतावनी देते हैं.’

इसे भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: सोनिया गांधी ने मॉनसून सत्र से पहले बुलाई अहम बैठक, कांग्रेस की रणनीति को दिया जाएगा अंतिम रूप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular