Saturday, July 6, 2024
Homeताजा खबरDelhi-Noida School Bomb Threat : दिल्ली-NCR के 80 से अधिक स्कूलों में...

Delhi-Noida School Bomb Threat : दिल्ली-NCR के 80 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी,मामले पर गृह मंत्रालय का आया बड़ा बयान,कही ये बात,जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के स्कूलों में बम रखे होने की धमकी को अफवाह बताया और लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.मंत्रालय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार जरूरी कदम उठा रही हैं.

गृह मंत्रालय ने मामले पर क्या कहा ?

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ”घबराने की कोई जरूरत नहीं है.ई-मेल से दी गई बम की धमकी अफवाह लगती है.दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.

दिल्ली,नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को मिला ई-मेल

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोस के नोएडा शहर में 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार को सुबह उनके परिसर में बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.ई-मेल के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया और सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा ?

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले.दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है.”पोस्ट में आगे कहा गया है, “कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है.हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments