Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी के विरोध और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर गतिरोध सोमवार को भी जारी रहा और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित हुई.
निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए बुलाए मार्शल
विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी 6 निलंबित विधायकों के सदन में मौजूद रहने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा. लेकिन निलंबित विधायकों ने विरोध जारी रखा, जिसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू होने के 13 मिनट बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया. जब सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों ने विरोध जारी रखा. हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी और निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शल बुलाए. विपक्षी कांग्रेस विधायक शुक्रवार शाम से सदन में धरना दे रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा पर किया प्रदर्शन
राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए और पुलिस बल तैनात हैं.
#WATCH जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए और पुलिस बल तैनात हैं। pic.twitter.com/LBhZ9Jv4bi
मंत्री अविनाश गहलोत ने की थी ये टिप्पणी
उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, ”2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.’’
इस टिप्पणी के कारण सदन में भारी हंगामा हुआ था, जिसके कारण 3 बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकम अली और संजय कुमार सहित 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया. सदन की बैठक स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी मांगने और निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए विधानसभा में धरना शुरू कर दिया.