Parliament Monsoon Session: लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के सदस्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा का आश्वासन देने की मांग पर अड़े रहे और पूर्व निर्धारित सहमति के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी. SIR को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों के शोर-शराबे के कारण सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद पुन: शुरू होने के1 मिनट के अंदर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
सदन की बैठक SIR के मुद्दे पर दो बार स्थगित होने के बाद 1 बजे शुरू हुई तो विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे. वे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले सदन में एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा के लिए आश्वासन देने की मांग आसन से कर रहे थे.
SIR पर पहले चर्चा की मांग पर क्या बोले ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘सभी दलों के नेताओं से बातचीत हुई थी और सबने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होनी चाहिए. मैंने और सरकार ने इस पर सहमति दी थी. सारे विषयों को सदन में उठाने से उन पर चर्चा नहीं होगी.’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को सर्वदलीय बैठक में इस बारे में बात उठानी चाहिए थी कि पहले एसआईआर पर चर्चा होगी, फिर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराइ जाए.
अखिलेश यादव से ओम बिरला ने कही ये बात
बिरला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि उन्हें सर्वदलीय बैठक में अपनी पार्टी के ऐसे नेताओं को भेजना चाहिए जो निर्णय ले सकें.
इससे पहले 11 बजे सदन की बैठक प्रारंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे. बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों के तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर निराशा जताई और सवाल किया कि आखिर नियोजित तरीके से प्रश्नकाल क्यों बाधित किया जा रहा है?
विपक्ष के रवैये से ओम बिरला नाराज
विपक्षी सांसदों के नारेबाजी करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बिरला ने कहा कि सभी दलों के नेताओं की सहमति से आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होनी है. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा, ‘कार्य मंत्रणा समिति में सभी दलों के नेताओं के बीच इस पर सहमति बनी थी. क्या आप नहीं चाहते कि चर्चा हो. आप लोग मेरे चैंबर में आकर सहमति जताते हैं और यहां आकर आपका व्यवहार कुछ और होता है. राजनीतिक दलों में प्रतिबद्धता भी कोई चीज होती है. आप लोग ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं तो अपनी सीट पर बैठिए.’
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री सदन में उपस्थित थे. तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री सिंह सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत से समर्थक ने की अनोखी मांग, कहा-‘जब अगली बार आप मुख्यमंत्री बनो तब…’