Tuesday, July 9, 2024
Homeताजा खबरIndonesia के रुआंग ज्वालामुखी में कई बड़े विस्फोट, अब मंडरा रहा सुनामी...

Indonesia के रुआंग ज्वालामुखी में कई बड़े विस्फोट, अब मंडरा रहा सुनामी का खतरा,अलर्ट किया जारी

जकार्ता, इंडोनेशिया में ज्वालामुखी में एक बार फिर रह रहकर विस्फोट हो रहे हैं.बीते 24 घंटे में ज्चालामुखी में 5 बार विस्फोट हुए हैं.अधिकारियों को डर है कि यह ढह सकता है और सुनामी पैदा कर सकता है.सुरक्षा के मद्देनजर सैकड़ों लोगों को क्षेत्र से निकाला गया है.

सुनामी का अलर्ट जारी

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट से बड़े क्षेत्र में राख फैलने के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया. अधिकारियों ने 11 हजार से ज्यादा लोगों को इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया है.इंडोनेशिया ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने कहा सुलावेसी द्वीप के उत्तर में स्थित ज्वालामुखी में बीते 24 घंटे के दौरान कम से कम 5 बड़े विस्फोट हुए हैं.अधिकारियों ने अपने ज्वालामुखी अलर्ट का स्तर बढ़ाकर उच्चतम कर दिया है.

800 लोगों ने इलाका छोड़ा

जानकारी के मुताबिक कम से कम 800 निवासी बुधवार तक इलाका छोड़ चुके थे.इंडोनेशिया में 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. अधिकारियों ने पर्यटकों और अन्य लोगों से रुआंग ज्वालामुखी से कम से कम 6 किमी दूर रहने का आग्रह किया.अधिकारियों को चिंता है कि ज्वालामुखी का एक हिस्सा समुद्र में गिर सकता है और सुनामी उत्पन्न कर सकता है,जैसा 1871 के विस्फोट में हुआ था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments