Tuesday, August 26, 2025
HomeBihar'RSS का तरीका है कि लोगों को निजी तौर पर निशाना बनाया...

‘RSS का तरीका है कि लोगों को निजी तौर पर निशाना बनाया जाए’, राहुल गांधी बोले-महात्मा गांधी के साथ भी यही किया

Rahul Gandhi On RSS: राहुल गांधी ने अररिया में महागठबंधन नेताओं संग चर्चा के दौरान कहा कि निजी हमले करना RSS की शैली है। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS ने महात्मा गांधी को भी बदनाम किया था। राहुल ने इस बातचीत का वीडियो साझा करते हुए इसे यात्रा और वोट चोरी पर हुई दिलचस्प चर्चा बताया।

Rahul Gandhi On RSS: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि लोगों पर निजी हमले करना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शैली है और उसने महात्मा गांधी के खिलाफ भी झूठ बोला था और उन्हें बदनाम किया था. राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अररिया पहुंचने पर महागठबंधन के नेताओं के साथ ‘चाय-पकौड़े पर चर्चा’ के दौरान यह दावा किया. बीते रविवार को यह यात्रा अररिया में थी.

महागठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा का वीडियो किया शेयर

कांग्रेस नेता ने इस बातचीत का वीडियो मंगलवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया. उन्होंने कहा, ‘यात्रा, वोट चोरी और गांधी जी – गठबंधन के साथियों के साथ गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर उतनी ही दिलचस्प राजनीतिक चर्चा हुई.’ इस चर्चा में राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद तथा महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी शामिल थे.

RSS का तरीका है कि लोगों को निजी तौर पर निशाना बनाया जाए: राहुल गांधी

तुषार गांधी ने कहा, ‘पहले तीखी बहसें होती थी, लेकिन व्यक्तिगत रूप से अपशब्द नहीं कहे जाते थे, अब लगता है कि इसे जायज ही ठहरा दिया गया है. इस पर राहुल गांधी ने दावा किया, ‘ RSS का तरीका है कि लोगों को निजी तौर पर निशाना बनाया जाए. वो गांधी जी के साथ यही किया करते थे. लोगों को पता नहीं है, याद नहीं है. RSS ने गांधी जी के बारे में कितनी गालियां दीं, कितना बदनाम किया, कितना उनके बारे में झूठ बोला. यह उनकी शैली है.’

कर्पूरी (ठाकुर) जी के बारे में कितनी गंदी गंदी गालियां दी गईं : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘कर्पूरी (ठाकुर) जी के बारे में कितनी गंदी गंदी गालियां दी गईं और फिर उन्हें ‘भारत रत्न’ देना पड़ा. उन्होंने दावा किया, ‘लोग पहले कहते थे कि वोट देते हैं, पता नहीं चलता कि वोट कहां चला गया. अब बात तथ्यों के साथ रखी जा रही है, तो लोगों को लग रहा है कि चोरी हो रही है. लोगों को यह लगने लगा है कि दोनों मिले हुए हैं और मोदी जी जो कह रहे हैं, वो निर्वाचन आयोग कर कर रहा है.’ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को सुपौल से शुरू होकर मधुबनी में दाखिल हुई.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: ‘जिन टीचर्स के सामने नाचने से मैं कभी डरता था, आज उन्हें देख…’ अपने स्कूल पहुंचे शुभांशु शुक्ला, बोले-‘ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular