Friday, May 9, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Tension: भारत की कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और मनोबल...

India Pakistan Tension: भारत की कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ाया, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

RSS on Operation Sindoor: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा है कि इस कार्रवाई से भारत का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ा। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना की निर्णायक कार्रवाई को देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।

RSS on Operation Sindoor: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके आतंकी तंत्र के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए शुक्रवार को सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई दी और कहा कि यह भारत की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य है. RSS ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाएगी और भारत के स्वाभिमान और मनोबल को बढ़ाएगी.

RSS ने सरकार और सशस्त्र बलों को दी बधाई

RSS प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान में कहा, ‘हम पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक परितंत्र के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की जा रही निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं.’

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ‘हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड के बाद आहत परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाएगी. हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके ढांचे और सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा है.’ उन्होंने भारत की सीमाओं पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे हमलों की भी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

देशवासियों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील

RSS ने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी देशवासियों से सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान करता है. इसके साथ ही इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दें.’

हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहने का किया आग्रह

उन्होंने नागरिकों से देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं प्रशासन के लिए जहां भी और जैसे भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहने का आग्रह किया. संघ प्रमुख और सर कार्यवाह ने लोगों से राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा बनाए रखने के सभी प्रयासों को मजबूत करने की भी अपील की.

9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद बढ़ा तनाव

बता दें कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, IAS-PCS अफसरों की छुट्टियां की गईं रद्द

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular