राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी अलग-अलग विभागों में है. जिसमें ड्राइवर, जेल प्रहरी, पशुधन सहायक, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ तकनीकी सहायक समेत तमाम पदों भर्तियां की जाएंगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RSMSSB Recruitment 2024: पशुधन सहायक भर्ती
इस भर्ती अभियान में कुल 2041 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी से 1 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. इस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
RSMSSB Recruitment 2024: वाहन चालक भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती में वाहन चालक के कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन 27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक किए जा सकेंगे.
RSMSSB Recruitment 2024: लाइब्रेरियन भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती में कुल 548 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 500 पद है. वहीं 48 पद संस्कृत शिक्षा विभाग के हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक किए जा सकेंगे.
RSMSSB Recruitment 2024 Jail Prahari Notification